झारखंड के इस जिले में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए हाई अलर्ट पर पैंथर टीम

Digital News
2 Min Read

रामगढ़: रामगढ़ जिले में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पैंथर टीम को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

इस बात की जानकारी बुधवार को एसपी प्रभात कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि पैंथर टीम के कुछ जवानों का तबादला भी अलग-अलग थानों में किया गया है।

साथ ही उनके साथ एक मीटिंग कर सही दिशा निर्देश दिए गए हैं। एसपी ने बताया कि पुलिस लाइन में पैंथर टीम और पीसीआर टीम के साथ एक मीटिंग की गई।

इस दौरान उन्हें शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक विधि व्यवस्था बरकरार रखने, अपराधियों पर नकेल कसने तथा सघन गस्ती करने के बारे में कहा गया।

साथ ही हाईवे पेट्रोलिंग को भी कोयला तस्करों पर पैनी निगाह रखने का निर्देश दिया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

एसपी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान अपराधी अलग तरीके से सक्रिय हैं। कुछ जगह पर चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है।

कुछ स्थानों पर नक्सली और अपराधी भी सक्रिय हो गए हैं। उन सभी पर अंकुश लगाना बेहद जरूरी है।  पुलिस टीम से अलग पैंथर और पीसीआर टीम काम कर रही है।

अगर यह टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे तो पुलिस अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर पाएगी।

पैंथर टीम का गठन इसलिए किया गया है क्योंकि यह बाइक से चलते हैं और हर गली कूचे में जल्दी पहुंच सकते हैं।

यहां तक कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी यह जल्दी लोगों को पकड़ सकते हैं। इसीलिए टीम को डायरेक्ट रिपोर्टिंग का परमिशन दिया गया है।

Share This Article