Ranchi RIMS News: सरायकेला-खरसावां जिले के कुकड़ू प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चौड़ा उर्दू के सहायक शिक्षक मोहम्मद मुख्तार आलम का बुधवार को रिम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया। वह पिछले एक साल से बीमार चल रहे थे।
शिक्षकों में शोक की लहर
मोहम्मद मुख्तार आलम की मौत की खबर मिलते ही शिक्षक समाज में शोक की लहर दौड़ गई। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अब्दुल गफ्फार ने बताया कि आलम वर्ष 2004 से पारा शिक्षक के रूप में कार्यरत थे। 2015 में सहायक शिक्षक के रूप में चयनित होने के बाद उनकी पोस्टिंग रांची जिले के तमाड़ प्रखंड में हुई थी।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
मोहम्मद मुख्तार आलम अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं। उनकी पत्नी भी पारा शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं।
स्कूल में पढ़ाते थे उर्दू
वर्तमान में मोहम्मद मुख्तार आलम कुकड़ू प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चौड़ा उर्दू में उर्दू विषय के शिक्षक के रूप में कार्यरत थे। उनके निधन से स्कूल के बच्चों और सहकर्मियों में भी गहरा शोक है।