पारा शिक्षकों का बढ़ेगा 8 प्रतिशत मानदेय, नियमावली में हुआ संशोधन

राज्य के अन्य पारा शिक्षकों को जनवरी 2023 के प्रभाव से 4 प्रतिशत मानदेय वृद्धि की गई है और जनवरी 2024 में भी चार प्रतिशत मानदेय बढ़ा है।

Central Desk

Para Teacher News : झारखंड (Jharkhand) के करीब पांच हजार पारा शिक्षकों (Para Teachers) का 20 महीने बाद 4 से 8 फीसदी मानदेय (Honorarium) में बढ़ोतरी होगी। इन्हें 20 महीने का एरियर मिलेगा।

राज्य सरकार ने इसको लेकर कैबिनेट में सहायक अध्यापकों की सेवा शर्त नियमावली में संशोधन कर दिया है। राज्य के अन्य पारा शिक्षकों को जनवरी 2023 के प्रभाव से 4 प्रतिशत मानदेय वृद्धि की गई है और जनवरी 2024 में भी चार प्रतिशत मानदेय बढ़ा है।

नगर निगम क्षेत्र के पारा शिक्षकों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा था। ऐसे में नियमावली में संशोधन किया गया है।

इन पारा शिक्षकों को जनवरी से दिसंबर 2023 तक चार प्रतिशत और जनवरी 2024 से अब तक का 4 प्रतिशत मानदेय बढ़ोतरी के साथ भुगतान होगा।