Paras Hospital admin head Nishant Kumar attacked:रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र में 21 अप्रैल की रात पारस अस्पताल के प्रशासनिक प्रमुख (एडमिन हेड) निशांत कुमार पर बदमाशों ने हमला कर दिया।
निशांत ने बताया कि हमलावरों ने उन्हें अस्पताल के बाहर बुलाया और लाठी-डंडों से मारपीट कर उनका सिर फोड़ दिया। इस घटना के बाद निशांत ने धुर्वा थाने में नंद कुमार वर्मा, रंजीत सोनी, अभिमन्यु, और रंजीत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई।
पुलिस को दिए आवेदन में निशांत ने कहा कि सोमवार रात करीब 8 बजे बदमाशों ने उन्हें फोन कर अस्पताल के बाहर बुलाया। जैसे ही वे बाहर आए, चारों आरोपियों ने उन पर लाठियों से हमला कर दिया, जिससे उनके सिर पर गंभीर चोटें आईं।
निशांत ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई और तुरंत धुर्वा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज की। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 341 (गलत तरीके से रोकना), 506 (आपराधिक धमकी), और 34 (साझा इरादा) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।