रामगढ़: लॉकडाउन के दौरान विद्यालय प्रबंधन फीस वसूली करने के लिए अभिभावकों के साथ गलत व्यवहार कर रहा है। उनकी इस मनमानी की वजह से अभिभावक और छात्र दोनों ही परेशान हैं।
अभिभावकों की इस समस्या को झारखंड अभिभावक संघ ने काफी गंभीरता से लिया है। इस मुद्दे को लेकर लगातार आंदोलन चल रहा है। रविवार को संघ ने ट्विटर पर इस मुद्दे को लेकर जंग छेड़ दी।
सरकार और शिक्षा विभाग को ट्वीट करते हुए संघ ने कहा कि अभिभावकों के हित में यह संगठन लगातार आंदोलन करता आ रहा है।
जिला प्रभारी रवि शंकर राय ने कहा कि ट्विटर अभियान में राज्य के लगभग सभी जिलों के आम अभिभावकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय, महेन्दर राय, डॉ पुष्पा श्रीवास्तव, रामदीन कुमार, प्रमोद रंजन, आभा वर्मा, विद्याकर कुँवर, रजनीश श्रीवास्तव, कुणाल सिंह सहित अन्य लोगों ने इस अभियान का समर्थन किया।
झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने ट्विटर अभियान के उपरांत एक पत्र झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईमेल के माध्यम से व ट्विटर पर टैग कर भेजा।
अगर सरकार उनकी मांगों पर पहल नहीं करती है और अभिभावकों को राहत नहीं मिलती है, तो संघ आंदोलन की नई रणनीति तैयार करेगा।