परसुडीह में सड़क पार कर रहे व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने ठोका, मौत

Central Desk
1 Min Read

Jamshedpur Road Accident : जमशेदपुर (Jamshedpur) जिले के परसुडीह मतस्य विभाग (Parsudih Fisheries Department) के समीप रविवार की अहले सुबह हुई सड़क दुर्घटना में एक 52 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी।

मृत्तक की पहचान फिलहाल नहीं हो पायी है।

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार की देर रात वह व्यक्ति सड़क पार कर रहा था इसी दौरान सुंदरनगर की ओर से आ रहे एक नियंत्रित वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया।

ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि अधिक अंधेरा होने के कारण किसी की नजर उस पर नहीं पड़ी और उपचार के अभाव में उसकी मौत हो गयी। वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर Postmortem के लिए भेज दिया।

Share This Article