Khunti Passenger Bus Fell Under the Bridge : तमाड़-खूंटी पथ पर स्थित सिंदरी पुल (Sindri Bridge) के नीचे मंगलवार सुबह एक बस गिर गयी, जिसमें कई यात्री घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची तीन एंबुलेंस ने घायलों को अड़की अस्पताल (Adki Hospital) में भर्ती कराया। बस में 48 यात्री सवार थे। बस का चालक मौका पाकर फरार हो गया।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, यात्रियों से भरी मोहन नामक बस खूंटी से जमशेदपुर जा रही थी। इस दौरान एक बच्ची अचानक बीच सड़क पर दौड़ गयी, जिसे बचाने के चक्कर में चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस सीधे सिंदरी पुल के नीचे जा गिरी।
हालांकि, घटना के बाद वह बच्ची कहीं दिखाई नहीं दी। इस हादसे के बारे में कई ग्रामीणों का तो यह भी कहना है कि बस की रफ्तार बेहद तेज थी और चालक नशे में था।
घटना के बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गयी। इसके बाद फोन कर तीन एंबुलेंस बुलाया गया और सभी को Adki Hospital में भर्ती कराया गया।
सूचना मिलने के बाद Police भी मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि दुर्घटना में बस के परखच्चे उड़ गये। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गयी।