धनबाद: सोमवार सुबह पटना से धनबाद आ रही गंगा दामोदर ट्रेन से एक यात्री गिरकर बुरी तरह घायल हो गया।
यात्री को इलाज के लिए धनबाद के एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है। जहाँ उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
घायल व्यक्ति की पहचान बिहार के रफीगंज निवासी भैरव प्रसाद (30) के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आज सुबह करीब पांच बजे पटना से धनबाद आने वाली गंगा दामोदर ट्रेन में सफर कर रहा यात्री भैरव धनबाद के गया पुल के नजदीक किसी कारणवश ट्रेन से नीचे गिर गया। जिसमे वह बुरी तरह से घायल हो गया।
इसी बीच वहाँ से गुजर रहे पांडरपल्ला के कुछ लोगों ने रेल पटरी के किनारे पड़े उक्त यात्री को देखा।
इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना जीआरपी को दी लेकिन एक घंटा बीत जाने के बाद भी जब रेल पुलिस मौके पर नही पहुंची तब लोगों ने 108 नंबर एम्बुलेंस को कॉल कर मौके पर बुलाया।
इसके बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल यात्री को अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।