ऑटो को लेकर हुए झगड़े में ऑटो चालक की बुरी तरह पिटाई, मौत

Central Desk
2 Min Read

Godda Auto Driver Death : गोड्डा (Godda) जिला के पथरगामा थाना क्षेत्र के दिग्घी गांव में रविवार देर रात ऑटो चालक के साथ मारपीट कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया गया।

जिसके बाद सूचना पर घटनास्थल पर उसके परिजन पहुंचे और युवक को Sadar Hospital गोड्डा लेकर आए जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक ऑटो चालक की पहचान कोरका घाट निवासी कैलाश मंडल के रूप में हुई है।

मामले में मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिनों से उनका Auto खराब था। जिसे लेने वो दिग्घी गांव गए हुए थे। जहां Auto लेने के क्रम में ही दिग्घी गांव के सत्तन राय और उनका बेटा राहुल राय के साथ मारपीट करने लगा। वो बिना ऑटो लिए वापस घर लौट आए।

वहीं, देर रात फिर वो ऑटो लेने गए थे। जिस क्रम में सत्तन राय और उनके बेटे ने उन्हे मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। और जब उनके परिवार वालों को सूचना मिली और वो लोग उन्हे घायल अवस्था में ही इलाज के लिए Sadar Hospital Godda लेकर आए। लेकिन, डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले को दर्ज कर पोस्टमार्टम का आदेश दिया ।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article