झारखंड

टारगेट को निशाने पर लिया, हमला करने से पहले कुख्यात अपराधी मुखलाल गंझू गिरफ्तार

Notorious criminal Mukhlal Ganjhu arrested before attack : रामगढ़ (Ramgarh ) जिले के पतरातू प्रखंड क्षेत्र में एक कुख्यात अपराधी ट्रांसपोर्टिंग एजेंसी की गाड़ियों पर निशान साध कर बैठा था। कभी भी किसी गाड़ी पर गोली चल सकती थी।

लेकिन पुलिस की सक्रियता से न सिर्फ योजना विफल हुई, बल्कि अपराधी भी सलाखों के पीछे पहुंच गया। शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रामगढ़ SP अजय कुमार ने बताया कि हथियार के साथ कुख्यात अपराधी मुखलाल गंझू को गिरफ्तार किया गया है।

वह पतरातू थाना क्षेत्र के तालाटांड गांव (Talatand village) का निवासी है। उसने ट्रांसपोर्टिंग एजेंसी की गाड़ियों से लेवी की मांग की थी। लेवी नहीं देने के कारण उसने गाड़ियों पर हमले की योजना बनाई थी। उसने भरठुआ बंदूक भी अपने साथ रखा था।

जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली पतरातू STPO वीरेंद्र कुमार राम के नेतृत्व में थाना प्रभारी शिवलाल गुप्ता ने छापेमारी शुरू की। इस दौरान कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया गया।

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker