Extortion from Businessmen: पतरातू प्रखंड क्षेत्र में पांडे गिरोह के लोगों के जरिए लगातार व्यवसायियों से रंगदारी (Extortion ) मांगी जा रही है। बीते नौ जून को पतरातू थाना (Patratu Police station) क्षेत्र के जयनगर निवासी प्रेम पांडे से भी रंगदारी मांगी गई थी।
इस मामले में 14 जून को कांड संख्या 158/2024 दर्ज हुआ। इसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
इस प्राथमिकी में बताया गया था कि विकास तिवारी गिरोह के सदस्यों के द्वारा फोन पर रंगदारी की मांग की जा रही है। इस कांड के उद्भेदन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए SP डॉ बिमल कुमार ने पतरातू SDPO वीरेंद्र राम के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। एसपी के निर्देश पर Police ने छापेमारी करते हुए कई साक्ष्य जुटाए और कुजू ओपी क्षेत्र के दिग्वार निवासी सूरज साहू को गिरफ्तार किया।
पूछताछ के दौरान सूरज साहू ने बताया कि उसने प्रेम पांडे को रंगदारी के लिए फोन किया था लेकिन उसने यह रंगदारी पांडे गिरोह के लिए मांगी थी। जिस मोबाइल से प्रेम पांडे को फोन किया गया था, वह मोबाइल भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
सूरज साहू के पास से पुलिस ने दो मोबाइल बरामद किया है। उसने यह भी बताया कि इस कांड में दो और अभियुक्त शामिल थे लेकिन फिलहाल वह फरार हैं। उन दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।