Patratu Dam gate can be opened anytime : रामगढ़ जिले में पिछले 24 घंटे में हुई बारिश (Rain) की वजह से नलकारी नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है, जिसकी वजह से पतरातू डैम (Patratu Dam) में पानी खतरे के निशान तक पहुंच गया है।
पतरातू डैम का गेट कभी भी खुल सकता है, जिसकी वजह से दामोदर नदी और अन्य नदियों का जलस्तर भी अचानक बढ़ने की संभावना है।
रामगढ़ जिला प्रशासन ने पतरातू डैम के गेट को खोले जाने को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया है। डीसी चंदन कुमार ने मंगलवार की शाम बताया कि लगातार हो रही बारिश से पतरातू डैम के नलकारी नदी में बढ़ रहे जलस्तर के मद्देनजर प्रशासक, शेष परिसंपत्ति PTPS पतरातु द्वारा सूचित किया गया है कि कभी भी डैम का गेट खोला जा सकता है।
इस संबंध में पतरातु डैम व नलकारी नदी के आसपास रहने वाले सभी आम जनों से अनुरोध है कि नदी के आसपास ना जाए स्वयं सावधान रहें। साथ ही अन्य लोगों को भी इसके प्रति जानकारी दें।