Payment of Rs 600 in the Name of Fastag : रातू थाना क्षेत्र के रिंग रोड तिलता बाल्टी फैक्ट्री निवासी अलका सिन्हा से SBI Fastag एजेंट के नाम पर ठगी (Fraud) का मामला सामने आया है।
अलका सिन्हा ने बताया कि सोमवार को अपने वाहन में Fastag लगवाने के लिए बीजूपाड़ा टोल गेट (Bijupara Toll Gate) के पास रुकी। एजेंट ने उन्हें विश्वास दिलाया कि 600 रुपये के भुगतान के बदले उनके Fastag खाते में 400 रुपये का रिचार्ज होगा।
अलका सिन्हा ने एजेंट की बातों में आकर 600 रुपये का भुगतान किया, लेकिन जब वे टोल गेट पर पहुंचे, तो उनके खाते में केवल 25 रुपये ही थे। इस स्थिति को देखते हुए वे तत्काल एजेंट के पास लौटे, लेकिन वह वहां नहीं मिला। मंगलवार को पुनः प्रयास करने पर भी एजेंट का कोई पता नहीं चला। इस मामले से स्पष्ट हो गया है कि SBI के नाम पर ग्राहकों से ठगी की जा रही है, जहाँ ग्राहकों से अधिक पैसे लेकर कम रिचार्ज किया जा रहा है।
थाना क्षेत्र के रिंग रोड तिलता बाल्टी फैक्ट्री निवासी अलका सिन्हा से SBI Fastag एजेंट के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। अलका सिन्हा ने बताया कि सोमवार को अपने वाहन में Fastag लगवाने के लिए Bijupara Toll Gate के पास रुकी। एजेंट ने उन्हें विश्वास दिलाया कि 600 रुपये के भुगतान के बदले उनके Fastag खाते में 400 रुपये का रिचार्ज होगा।
अलका सिन्हा ने एजेंट की बातों में आकर 600 रुपये का भुगतान किया, लेकिन जब वे टोल गेट पर पहुंचे, तो उनके खाते में केवल 25 रुपये ही थे। इस स्थिति को देखते हुए वे तत्काल एजेंट के पास लौटे, लेकिन वह वहां नहीं मिला। मंगलवार को पुनः प्रयास करने पर भी एजेंट का कोई पता नहीं चला। इस मामले से स्पष्ट हो गया है कि SBI के नाम पर ग्राहकों से ठगी की जा रही है, जहाँ ग्राहकों से अधिक पैसे लेकर कम रिचार्ज किया जा रहा है।