PDS डीलर 10 सितंबर से करेंगे आंदोलन

आंदोलनकी रूपरेखा तैयार करने एवं मांगाें को लेकर सरकार पर दबाव बनाने के लिए एसोसिएशन की पलामू इकाई की बैठक सदर प्रखंड सभागार में हुई।

Central Desk
2 Min Read

PDS Dealer Protest : आठ सूत्री मांगों को लेकर फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन (Fair Price Shop Dealers Association) ने 10 सितंबर से आन्दोलन (Protest) करने की तैयारी की है।

आंदोलनकी रूपरेखा तैयार करने एवं मांगाें को लेकर सरकार पर दबाव बनाने के लिए एसोसिएशन की पलामू इकाई की बैठक सदर प्रखंड सभागार में हुई।

इसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सह प्रदेश उपाध्यक्ष ने की।

बैठक में सभी विक्रेतों ने मांगाें को लेकर फिर से चरणबद्ध आंदोलनकरने की बात कही। उन्होंने कहा कि यदि सरकार उनकी मांगों पर 9 सितंबर तक विचार नहीं करेगी तो 10 सितंबर से हम सभी बाध्य होकर आन्दोलन करेंगे।

उनकी मांगों में प्रत्येक माह कमीशन का भुगतान डीलरों के खाते में करने, सर्वर की समस्या का समाधान करते हुए 4-जी ई-पॉश मशीन उपलब्ध कराने, पूर्व की तरह अनुकंपा लागू करने, तौल कांटा रिपेयर के नाम पर गीता मेहता द्वारा आर्थिक दोहन बंद करने, पूर्व का बकाया PMGKAY माह मार्च 2023 के एनएफएसए का चना दाल एवं ग्रीन राशन का कमीशन भुगतान करने, गोदाम से सही वजन में डीएसडी द्वारा राशन उपलब्ध कराने, विक्रेताओं का कमीशन तीन रूपए प्रति क्विंटल करने एवं प्रति क्विंटल अनाज में एक किलो सॉटेज का प्रावधान करने आदि शामिल है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article