PDS दुकानदार 1 जनवरी से हड़ताल पर जाएंगे

उनकी मुख्य मांगों में Commission राशि प्रति किलो एक रुपए से बढ़ाकर तीन रुपए करने, अनुकंपा पर PDS दुकान देने

News Aroma Media
1 Min Read
1

Ranchi PDS Strike: कमीशन बढ़ाने की मुख्यमंत्री की घोषणा के बावजूद राज्यभर के PDS डीलर एक जनवरी से हड़ताल पर जाने को अडिग हैं। फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन (Fair Price Dealers Association) रांची के अध्यक्ष ज्ञानदेव झा (Gyandev Jha) ने रविवार को बताया कि ठोस कार्रवाई के बाद ही हड़ताल खत्म होगी।

उनकी मुख्य मांगों में Commission राशि प्रति किलो एक रुपए से बढ़ाकर तीन रुपए करने, अनुकंपा पर PDS दुकान देने, PM गरीब कल्याण योजना के तहत बांटे गए 13 माह के राशन का ”कमीशन देने की मांग शामिल हैं।

TAGGED:
Share This Article