Panchayat secretary Arrested Taking Bribe : लातेहार जिले के पीरटांड़ प्रखंड (Peertand Block) की खरपोका पंचायत के सचिव मंसूर आलम को शनिवार की दोपहर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
सचिव मंसूर आलम जहांगीर अंसारी से 3 हजार रुपए रिश्वत ले रहा था।
पंचायत के सचिव घूस लेते गिरफ्तार
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लाभुक जहांगीर अंसारी के घर के सामने सरकारी कूप की मरम्मत होनी थी। योजना की राशि देने के एवज में पंचायत सचिव उससे 3 हजार रुपये मांग रहा था। पैसे नहीं देने पर वह 15 दिन से काम लटकाए हुए था।
जहांगीर ने ACB को आवेदन देकर पूरे मामले की जानकारी दी। जिसके बाद ACB ने जाल बिछाया और जहांगीर को पैसे देकर पंचायत सचिव मंसूर आलम के पास भेजा।
मंसूर आलम उस समय अपने सरकारी आवास पर था। जैसे ही लाभुक उसे पैसे दे रहा था, ACB की टीम ने पंचायत सचिव को दबोच लिया।
सचिव मंसूर आलम को पकड़ने के बाद ACB की टीम उसे BDO कार्यालय ले गई। लेकिन BDO अवकाश पर थे। जिसके बाद ACB के अधिकारी ने उनसे फोन पर बात की इसके बाद पंचायत सचिव को अपने साथ ले गई।