Carmel School Case Investigation : धनबाद (Dhanbad) जिले के डिगवाडीह स्थित कार्मेल स्कूल (Carmel School) में 9 जनवरी को स्कूल की प्रिंसिपल (Principal) द्वारा कथित रूप से 80 छात्राओं के शर्ट (Shirt) उतरवाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है।
प्राचार्या देव श्री पर लगे इन आरोपों की जांच DC Madhvi Mishra के निर्देश पर शुरू हो गई है।
जांच के लिए गठित टीम पहुंची स्कूल
उपायुक्त के आदेश के बाद धनबाद SDM राजेश कुमार और जिला शिक्षा अधीक्षक (DSE) आयुष कुमार के नेतृत्व में जिला प्रशासन, पुलिस, और शिक्षा विभाग की संयुक्त टीम शनिवार को डिगवाडीह कार्मेल स्कूल पहुंची।
टीम ने स्कूल परिसर में लगे CCTV फुटेज की जांच की और प्राचार्या देव श्री से पूछताछ की। करीब तीन घंटे तक टीम ने मामले की जांच-पड़ताल की।
सोमवार को सभी अभिभावकों के सामने CCTV फुटेज देखा जाएगा और फिर जांच की रिपोर्ट DC को सौंपी जाएगी।
SDM राजेश कुमार ने बताया, “अभिभावकों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।”
प्राचार्या ने आरोपों को बताया निराधार
इधर कार्मेल स्कूल की प्राचार्या देव श्री ने छात्राओं द्वारा लगाए गए आरोपों को झूठा और निराधार करार दिया। उन्होंने कहा, “हमारी सभी छात्राएं हमारे लिए बच्चियों के समान हैं। स्कूल में अनुशासन और अच्छी शिक्षा का ध्यान रखा जाता है। अनुशासन का मतलब बच्चों को अपमानित करना नहीं है।”
क्या है पूरा मामला?
इस घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कार्मेल स्कूल में पेन-डे (Pen Day) मनाने के दौरान 10वीं कक्षा की छात्राएं एक-दूसरे के शर्ट पर शुभकामना संदेश लिख रही थीं।
इसी बात पर प्राचार्या ने अनुशासनहीनता का तर्क देते हुए कथित तौर पर करीब 80 छात्राओं को उनके शर्ट उतारने के लिए मजबूर किया। और फिर सभी छात्राओं को शर्ट उतरने के बाद ब्लेजर में घर भेजा गया।
घटना के बाद छात्राओं के अभिभावकों ने उपायुक्त से मिलकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। इस मामले में जिला प्रशासन, पुलिस, और शिक्षा विभाग की संयुक्त टीम जांच कर रही है।