‘रन फॉर ड्रग फ्री झारखंड’ के तहत लोगों ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा, शहर भर में लगाई दौड़

Central Desk
2 Min Read

Run for Drug Free Jharkhand : झारखंड को नशा मुक्त बनाने के लिए राज्य भर में अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी अभियान के तहत बुधवार को चक्रधरपुर में ‘Run for Drug Free Jharkhand ‘ थीम के तहत मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।

चक्रधरपुर की पोटका स्थित देवी फ्यूल के समीप से पोड़ाहाट अनुमंडल पदाधिकारी रीना हांसदा ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ का शुभारंभ किया।

मैराथन दौड़ में प्रखंड, अंचल, नगर कार्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों के अलावे शहर के विभिन्न सामाजिक संगठन से जुड़े लोग साथ ही विभिन्न स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

मैराथन दौड़ के दौरान सभी दौड़ते हुए पोटका से भारत सेवाश्रम, त्रिशूल चौक, कुसुमकुंज मोड, LIC Building, हनुमान चौक, रेलवे ओवर ब्रिज, पवन चौक, शहीद भगत सिंह चौक, चेक नाका, अनुमंडल अस्पताल, प्रखंड कार्यालय पोड़ाहाट स्टेडियम तक पहुंचे।

इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी रीना हांसदा व अंचलाधिकारी गिरजानंद किस्कू ने शराब, सिगरेट अन्य नशीले पदार्थ से सभी को दूर रहने की बात की कही। इस दौरान वहां उपस्थित सभी लोगों ने नशा मुक्त झारखंड बनाने का संकल्प भी लिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस मैराथन दौड़ में हेल्थ सोसाइटी, भगेरिया फाउंडेशन, गिरिराज सेना, अंजुमन इस्लामिया, सूर्या एएनएम कॉलेज, भारत स्काउट एंड गाइड्स के अलावे अन्य सामाजिक संगठन के पदाधिकारी व सदस्य, विभिन्न स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राएं शामिल थे।

Share This Article