जनता ने PM मोदी को नकारा है, दुमका में ‘तीर-धनुष’ ही चलेगा : विधायक डॉ इरफान अंसारी

Central Desk
1 Min Read

MLA Dr Irfan Ansari : दुमका में महागठबंधन के प्रत्याशी को बंपर वोट (VOTE) मिला है। यहां तीर-धनुष ही चलेगा। नलिन सोरेन (Nalin Soren) को जीतने से कोई नहीं रोक पायेगा।

शनिवार को यह दावा किया कांग्रेस विधायक डॉ इरफान अंसारी ने। उन्होंने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने दावा किया कि जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को नकार दिया है।

डॉ इरफान अंसारी ने वीडियो में PM नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि यहां लोग कष्ट में हैं और PM मोदी कन्याकुमारी में साधना में लीन हैं। PM मोदी को अपने 10 साल के कार्यकाल में हुए काम पर बोलना चाहिए।

विधायक ने कहा कि उन्होंने दुमका लोकसभा के सभी मतदान केंद्रों का जायजा लिया। मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला है। लोगों ने घरों से निकलकर बड़ी संख्या में वोट दिया है। संतालपरगना की तीनों लोकसभा सीटें I.N.D.I.A. जीत रहा है।

Share This Article