खड़कई नदी से बाढ़-कटाव को ले लोगों ने सौंपा जल संसाधन मंत्री चंपाई सोरेन को ज्ञापन

सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के तटीय इलाकों को खड़कई नदी (Khadkai River) के बाढ़ और कटाव से बचाने के लिए सभी नालों पर Sluice Gate एवं नदी के किनारे का इंबैंकमेंट कराने की मांग को लेकर नप के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में आदित्यपुर-गम्हरिया विकास समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को स्वर्णरेखा IB में जल संसाधन मंत्री चंपाई सोरेन से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा।

Central Desk
2 Min Read

Water Resources Minister Champai Soren: सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के तटीय इलाकों को खड़कई नदी (Khadkai River) के बाढ़ और कटाव से बचाने के लिए सभी नालों पर Sluice Gate एवं नदी के किनारे का इंबैंकमेंट कराने की मांग को लेकर नप के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में आदित्यपुर-गम्हरिया विकास समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को स्वर्णरेखा IB में जल संसाधन मंत्री चंपाई सोरेन से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री को बताया कि खरकई नदी का जलस्तर बढ़ने या बाढ़ आने की स्थिति में आदित्यपुर नगर निगम के तटीय इलाकों यथा-आसंगी, बंतानगर ABCC जोन, बाबाकुटी, वास्तु विहार, राधा स्वामी, कुलूपटांगा, रायडीह बस्ती, राममढ़ैया बस्ती, जयप्रकाश नगर, शांति नगर, हरिओम नगर, मांझी टोला, सालडीह बस्ती, बेलडीह बस्ती आदि इलाकों में बाढ़ का पानी हजारों घरों में घुस जाता है।

विगत वर्ष 2008 में आई बाढ़ में तो तटीय इलाकों में काफी क्षति हुई थी। विशेष कर बरसात के दिनों में जब खरकई नदी का जलस्तर बढ़ जाता है तो तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों में भय व्याप्त हो जाता है।

प्रतिनिधिमंडल ने जल संसाधन मंत्री को बताया कि जल संसाधन विभाग द्वारा भाटिया बस्ती के निकट खरकई नदी के नाले पर स्लुईस गेट और नदी के किनारे एंबेंकमेंट का काम हुआ है।

साथ ही आदित्यपुर नगर निगम द्वारा खरकई नदी के किनारे रोड नंबर-7 के निकट नाले पर स्लुईस गेट एवं एंबेंकमेंट का काम हुआ है। उन्होंने शेष बचे खरकई नदी के नालों पर स्लुईस गेट एवं नदी के किनारे Embankment का काम करने का निर्देश विभाग को दिए जाने की मांग जल संसाधन मंत्री से की।

- Advertisement -
sikkim-ad

प्रतिनिधिमंडल मंडल में पुरेंद्र नारायण सिंह के अलावा बिपिन बिहारी प्रसाद, देव प्रकाश, SD प्रसाद, प्रमोद गुप्ता, अवधेश कुमार, अश्वनी कुमार सिंह, मुकेश गिरी आदि भी शामिल थे।

Share This Article