मेदिनीनगर: उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में शनिवार को जिले में चलाए जा रहे टीकाकरण कार्य के लिए गठित जिला स्तरीय कोविड-19 की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिया कि विशेष अभियान चलाकर वैसे व्यक्ति जिन्होंने कोवैक्सीन का पहला टिका लिया है, उन्हें दूसरा टीका देने की बात कही।
इसके लिए उन्होंने वहां मौजूद डीपीएम जेएसएलपीएस विमलेश कुमार शुक्ला तथा डीपीएम स्वास्थ्य दीपक कुमार गुप्ता को समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया।
इस विशेष अभियान के लिए उन्होंने प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स को भी तैयार रहने का निर्देश दिया।
उन्होंने बैठक में मौजूद जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान से सेविका तथा सहायिका को लोगों के बीच उक्त चलाए जाने वाले विशेष अभियान के बारे में लोगों को जागरूक करवाने का निर्देश दिया।
बैठक में उप विकास आयुक्त ने जिले में चलाए जा रहे सर्वेक्षण के कार्य के डाटा को अप टू डेट करने का निर्देश दिया।
बैठक में प्रभारी सिविल सर्जन अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान में एमएमसीएच में किसी प्रकार की असुविधा नहीं है।
उन्होंने बताया कि कोरोना के मरीजों की मॉनिटरिंग प्रतिदिन चिकित्सकों द्वारा तीन पाली में की जा रही है।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि वैसे व्यक्ति जो कोरोना से मृत हो गए हैं उनका मृत्यु प्रमाण पत्र बनाया जा चुका है।
बैठक में उप विकास आयुक्त ने मृत व्यक्तियों के परिवार को लाभ पहुंचाने के लिए रूपरेखा तैयार करने का निर्देश दिया।
एमएएमसीएच को लेकर उप विकास आयुक्त ने बताया कि जल्द ही जीएनएम कॉलेज में ऑक्सीजन युक्त 100 बैड तैयार हो जाएंगे।
ऐसा हो जाने पर वर्तमान में भर्ती कोविड-19 के मरीजों को वहां शिफ्ट करा दिया जाएगा। इसके लिए उन्होंने डीपीएम स्वास्थ्य दीपक कुमार गुप्ता को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।