Petition Against MMSY : झारखंड (Jharkhand) में शुरू की गई मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (MMSY) पर रोक लगाने के लिए हाई कोर्ट (High Court) में याचिका (Petition) दाखिल की गई है।
याचिका में कहा गया है कि यह चुनावी योजना है, इसलिए इस पर रोक लगनी चाहिए।
अधिवक्ता राजीव कुमार ने याचिका दाखिल करते हुए कहा है कि झारखंड में अगले दो माह में विधानसभा का चुनाव (Vidhansabha Election) होना है। इस तरह की चुनावी योजना पर रोक लगनी चाहिए।
महिलाओं को 12 हजार रुपये की सहायता
आपको बता दें कि योजना के तहत सरकार इस योजना के लिए पात्र महिलाओं को 12 हजार रुपये की सहायता प्रदान करेगी और यह धनराशि सीधे उनके बैंक अकाउंट में जाएगी।
इस योजना का मकसद आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को समृद्ध बनाना है। इस योजना का पैसा हर महीने की 15 तारीख को सरकार महिलाओं के खाते में डालेगी।
इस योजना के लिए 21 से 50 वर्ष की आयु की महिलाएं पात्र होंगी। झारखंड सरकार का महिला एवं बाल विकास और सामाजिक सुरक्षा विभाग इस योजना का प्रबंध करता है।
मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में ये दस्तावेज जरूरी
पासपोर्ट साइज फोटो
बैंक पासबुक की फोटोकॉपी
आधार कार्ड की फोटोकॉपी
राशन कार्ड की फोटोकॉपी