जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद विमान क्रैश, दो पायलट लापता

जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट (Sonari Airport) से मंगलवार को उड़ान भरने के बाद ट्रेनी विमान की Crash Landing हुई। विमान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

Digital Desk
1 Min Read

Plane Crashes after Taking off from Sonari Airport: जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट (Sonari Airport) से मंगलवार को उड़ान भरने के बाद ट्रेनी विमान की Crash Landing हुई। विमान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

चालक दल का पता नहीं चल पाया है। विमान में दो चालक सवार थे। उम्मीद की जा रही है कि विमान की Crash Landing के वक्त दोनों पायलट इजेक्ट कर गये होंगे। फिलहाल, दोनों की खोजबीन में हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आज दिन के 11:00 बजे एक ट्रेनी विमान ने सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरा था लेकिन थोड़ी ही देर बाद एटीसी से संपर्क टूट गया।

इसके बाद जमशेदपुर और सरायकेला की पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने खोजबीन शुरू की। विमान का पता चल गया है। विमान का मलबा जिजिका पंचायत के बारुबेरा नामक जगह पर मिला है। मौके पर Police और प्रशासन की टीम मौजूद है।

Share This Article