गोड्डा जिले में पर्यावरण दिवस पर किया गया पौधरोपण

Digital News
1 Min Read

गोड्डा: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शनिवार को जिले में विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण किया गया।

जिले के राजमहल परियोजना के एरिया कार्यालय प्रांगण में प्रभारी महाप्रबंधक डीके नायक ने इस अवसर पर पौधारोपण किया एवं अधिकारियों को जल ,जंगल और वन्य जीवों सहित प्राकृतिक पर्यावरण को संरक्षित रखने एवं विकसित करने का शपथ दिलाया।

कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी जीवों के प्रति सामंजस्य स्थापित होना पर्यावरण संरक्षण के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।

पर्यावरण है तो हम हैं इसलिए पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी व्यक्ति को पौधा लगाना चाहिए ।

उन्होंने क्षेत्र के तमाम से पर्यावरण संतुलन और पारिस्थितिक संतुलन को बनाए रखने के लिए अपील की।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए इस वर्ष सात हेक्टेयर जमीन पर 15 हजार पेड़ लगवाया जाएगा ।

इस मौके पर कार्मिक प्रबंधक सुशील ठाकुर , वन अधिकारी विशाल सिंह ,सीटू यूनियन के वरीय नेता डॉ राधेश्याम चौधरी, बिग्नेश्वर महतो, हुर्रासी मैनेजर एसपी वर्णवाल, के डी राय ,एएफएम संजय अम्बष्ठ सहित कई अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Share This Article