गोड्डा में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, एक गिरफ्तार

गोड्डा जिले के मेहरमा थाना (Mehrama Police Station) क्षेत्र के बड़ा मानिकपुर गांव में गुरुवार को एक अण्डा दुकान से अवैध शराब और बीयर की बिक्री किए जाने की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की।

Digital Desk
1 Min Read

Police action against illegal liquor in Godda : गोड्डा जिले के मेहरमा थाना (Mehrama Police Station) क्षेत्र के बड़ा मानिकपुर गांव में गुरुवार को एक अण्डा दुकान से अवैध शराब और बीयर की बिक्री किए जाने की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की।

सूचना के आधार पर मेहरमा थाना प्रभारी विधानचन्द्र पटेल के नेतृत्व में एक छापामारी दल (Raiding Party) का गठन किया गया। दल ने अण्डा दुकान में छापा मारकर बड़ी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब और बीयर के साथ अजय राम (35) को गिरफ्तार किया है।

अजय बड़ा मानिकपुर गांव का निवासी है। Police ने आरोपित के पास से विभिन्न प्रकार के ब्रांडों का 75 बोतल शराब जब्त किया।

छापामारी दल में मेहरमा थाना प्रभारी विधानचन्द्र पटेल, अवर निरीक्षक ब्रह्मा सिंह और रिजर्व गार्ड के सिपाही मुकेश यादव व शत्रुधन यादव शामिल थे।

Share This Article