DJ संदीप के मर्डर मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित 10 लोगों को किया अरेस्ट

Central Desk
1 Min Read

Extreme Bar Murder Case: Extreme Bar में DJ संदीप प्रामाणिक के मर्डर और मारपीट मामले में रांची पुलिस ने अब तक मुख्य आरोपी अभिषेक, बार संचालक व बाउंसर्स सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।

सभी आरोपियों को Sadar Hospital में मेडिकल के बाद कोर्ट में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।

रिम्स मुझे मृतक के परिजन

दूसरी ओर, जानकारी के अनुसार, मृतक संदीप प्रामाणिक के परिवार वाले RIMS पंहूचे हैं। संदीप के पार्थिव शव का Post mortem किया जा चुका है।

संदीप प्की बहन ने आरोपी अभिषेक सिंह को फांसी देने की मांग की है। कहा कि हत्या (Murder) की घटना में शामिल सभी लोगों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करें।

Share This Article