Police arrested Ayesha Kinnar in Palamu and sent her to Jail. : पलामू किन्नरों के दो गुटों में शनिवार को नावाटोली कुंजड़ा पट्टी में तीन घंटे तक बवाल हुआ। अंत में Police ने कार्रवाई करते हुए नेग को लेकर बवाल करने वाली एक गुट की आयशा किन्नर को गिरफ्तार (Arrest) कर जेल भेज दिया।
इसके बाद दूसरे गुट की किन्नर शांत हुई।
दरअसल, आयशा किन्नर और उसके साथियों की मनमानी पर गढ़वा से आई राधा किन्नर उसके साथी ने नावाटोली कुंजड़ा पट्टी में हंगामा किया। सभी आयशा किन्नर को साथ ले जाने पर अड़ी थी।
सूचना पर शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर रहे किन्नरों (Transgender) को समझाया और कार्रवाई करने की बात कही। हालांकि, इसके बाद भी किन्नर उसी जगह पर अड़े रहे।
मौके पर बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी थी। थाना प्रभारी ने इसकी पुष्टि की है।