दुमका: चोरी का एस्बेस्टस लदा टेम्पो जब्त करते हुए मुफस्सिल थाना पुलिस तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
गिरफ्तार आरोपित नगर थाना क्षेत्र के शिवपहाड़ निवासी नितेश दास, फिटकोरिया गांव निवासी आनंद सिंह एवं सोनवाडंगाल निवासी छोटू चालक है। सभी आरोपित की गिरफ्तारी उसके घर से हुई।
मामले में थाना प्रभारी उमेश राम ने बताया कि लॉक डाउन के कारण दुकाने बंद होने के बाद आरोपितों ने दुकान के सामने रखी एस्बेस्टस चोरी कर ली।
मामले में पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई थी।
चोरो ने थाना क्षेत्र के रामपुर चौक के समीप हार्डवेयर के दुकान से एस्बेस्टस की चोरी कर चोर टेम्पो पर लोड बेचने के फिराक में थे।
पुलिस आरोपियों को धर दबोचने में कामयाब हुई। पुलिस आरोपियों को भादवी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।