Murder of HDFC Bank Employee : राजधानी रांची के अरगोड़ा थानांतर्गत हरमू फल मंडी (Harmu Fruit Market) के पास शुक्रवार की देर रात HDFC बैंक कर्मी अभिषेक की गोली मारकर हत्या (Murder) के मामले में पुलिस ने 2 घंटे के भीतर ही अपराधियों को दबोच लिया है।
बताते चलें घटना के बाद SSP चंदन सिन्हा के निर्देश पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। तीनों अपराधी हिंदपीढ़ी इलाके के रहने वाले हे।
पुलिस ने इन अपराधियों के पास से घटना में प्रयुक्त पिस्टल को भी बरामद कर लिया है। मामले की पुष्टि करते हुए SSP ने बताया कि घटना में संलिप्त तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
अक्सर लूटपाट करते हैं ये तीनों अपराधी
मामले में मिली जानकारी के अनुसार तीनों अपराधी अक्सर हरमू नदी के किनारे नशे का सेवन करते हैं और वहां लूटपाट की घटना को भी अंजाम देते थे।
वहीं शुक्रवार की रात गांजा लेने पहुंचे अभिषेक और उसके एक अन्य साथी के साथ इन अपराधियों ने लूटपाट की। अभिषेक का मोबाइल महंगा था। वह अपना मोबाइल उन्हें देना नहीं चाहता था। जब उसने मोबाइल देने से विरोध किया तो उसे Pistol लेकर एक अपराधी दौड़ाने लगा। फिर उसे गोली मार दी और उसका मोबाइल ले लिया।