Action Against Illegal Lottery Sellers : जिले के धनसार थाना क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार को अवैध लॉटरी (Illegal Lottery) विक्रेताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने बेरा कोलियरी में छापेमारी (Raid) कर पतराकुली निवासी संतोष कुमार को अवैध लॉटरी टिकट बेचते हुए गिरफ्तार (Arrest) किया।
गिरफ्तार संतोष ने पुलिस को बताया कि वह लॉटरी संचालक समीर और तनवीर के टिकट बेचता है और चिकू के पास से टिकट लेकर कोलियरी और दुकानों में बेचता है। इसके बाद, पुलिस ने चिकू के धनसार स्थित घर पर छापेमारी की, लेकिन वह पहले ही फरार हो चुका था।
Police अब टिकट विक्रेता रिशू की बस्ताकोला में तलाश कर रही है। ज्ञात हो कि मंगलवार को लॉटरी टिकट बेचने को लेकर दो गुटों के बीच मारपीट हुई थी, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने झरिया पुलिस को दी थी।
पुलिस बुधवार को बस्ताकोला आटा चक्की के पास पहुंची, लेकिन चिकू और रिशू पहले ही फरार हो गए थे। वहां खड़े अन्य लोगों की तलाशी ली गई, लेकिन उनके पास कुछ नहीं मिला।