दुमका में चौकीदार हत्याकांड की जांच में जुटी पांच थाने की पुलिस

Digital News
2 Min Read

दुमका: चौकीदार हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में पांच थाने की पुलिस जुटी है। घटनास्थल से 35 किलोमीटर दूर जामा थाना क्षेत्र के बरमसिया जंगल में मृतक चौकीदार की जली कार मिली है।

इसको लेकर एसडीपीओ, मुख्यालय विजय कुमार मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रहे हैं। अवैध संबंध में उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है।

इससे पहले एसपी अम्बर लकड़ा भी डॉग स्क्वायड को लेकर घटनास्थल का मुआयना किया। काठीकुंड, शिकारीपाड़ा, मुफस्सिल थाना समेत तीन थाना के सीमावर्ती मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दोमुहानी गांव के मोड़ के समीप वर्दीधारी चौकीदार का खून से लथपथ शव बुधवार की सुबह मिली थी। वहीं, कार बरामद करने जामा और मसलिया की पुलिस पहुंची थी।

मृतक चौकीदार मो सब्बीर अंसारी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गांदों के धनवारी गांव का निवासी है।

पुलिस का मानना है कि अवैध संबंध में उसकी हत्या की गई है। चौकीदार ने दो शादियां की थी। एक पहाड़िया समुदाय से दूसरी मुस्लिम समुदाय से थी। उसका पहाड़िया समुदाय की एक शादी शुदा महिला से अवैध संबंध भी था।

- Advertisement -
sikkim-ad

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी अम्बर लकड़ा ने बताया कि पुलिस हत्या के कारणों के जांच कर रही है। जल्द ही पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार करने में सफल होगी।

Share This Article