अज्ञात शव बरामद, पहचान के लिये सदर अस्पताल में रखा गया

Central Desk
1 Min Read

Unidentified Dead Body recovered: सदर थाना की पुलिस ने शहर के जतराहीबाग (Jatrahibagh ) स्थित पुल के समीप एक अज्ञात शव को बरामद किया है। समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पाई है।

शव (Dead Body) को बरामद कर पुलिस Sadar Hospital में रखकर पहचान करा रही है। सदर थाना प्रभारी बीपीन कुमार ने बताया कि शव को सुरक्षित सदर अस्पताल में रखा गया है, पहचान के लिये लोगों से अपील की गयी है।

Share This Article