Ranchi News: रांची के तमाड़ (Tamad) थाना की पुलिस ने सोमवार की सुबह क्षेत्र बड़वा गांव में नहर के पास खेत से एक युवक और एक युवती की लाश बरामद की।
युवक की शिनाख्त प्रह्लाद लोहरा (22) और युवती की शिनाख्त संगीता कुमारी (18) के रूप में हुई है। दोनों बड़वा (Badwa) गांव के रहनेवाले थे। पुलिस और ग्रामीणों ने बताया कि यह मामला प्रेम प्रसंग का है।
तीन साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
ग्रामीणों ने बताया कि प्रह्लाद और संगीता के बीच पिछले तीन सालों से प्रेम प्रसंग (Love Affairs) चल रहा था। चर्चा यह भी है कि दोनों के घरवाले इनके प्रेम संबंध का विरोध कर रहे थे, इसलिए दोनों ने जहर खाकर सुसाइड (Suicide) कर लिया।
रात में ही घर से निकल गयी थी संगीता
संगीता के परिजनों ने बताया कि रविवार की रात में खाना खाने के बाद वह घर से निकल गयी थी। लोक लाज के कारण उन्होंने इसके बारे में किसी से कुछ नहीं कहा।
वहीं प्रह्लाद के पिता ने बताया कि वह हर दिन सुबह में फुटबॉल खेलने के लिए जाता था। सोमवार की सुबह भी वह फुटबॉल खेलने के लिए घर से निकला था। बाद में उसका शव मिलने की जानकारी मिली।
ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए RIS भेज दिया। दोनों के परिजनों ने कहा कि उनलोगों ने दोनों को बहुत समझाया था। उन्होंने उन्हें कभी डांटा नहीं। समझ नहीं आ रहा कि उन दोनों ने इतना बड़ा कदम कैसे उठा लिया।
BA पार्ट वन की छात्रा थी संगीता
संगीता बुंडू में रहकर BA पार्ट वन की पढ़ाई कर रही थी। जबकि, प्रह्लाद ITI करने के बाद पावरहाउस में गार्ड की नौकरी करता था। वह ट्रैक्टर भी चलाता था।
इधर, मामले की जांच कर रहे बुंडू DSP रतिभान सिंह ने कहा, “संगीता और युवक प्रह्लाद के शव खेत से बरामद हुए हैं। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। प्रथम दृष्टया दोनों के शव देखने से पता चलता है कि दोनों ने जहर खाया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।”