Two Vehicles Loaded with 40 Cattle Seized: गिरिडीह जिले के डुमरी SDPO सुमित प्रसाद के नेतृत्व में दो थानों की पुलिस ने सोमवार की सुबह 40 मवेशियों (Cattle) से लोड माल वाहक गाड़ी को जब्त करने में सफलता पायी है।
बताया गया कि SP दीपक कुमार शर्मा को मिले गुप्त सूचना के आधार पर SDPO सुमित कुमार के साथ निमियाघाट और डुमरी थाना (Dumri Police station) पुलिस ने डुमरी थाना इलाके में वाहन जांच अभियान चलाया।
इस दौरान एक बड़े मालवाहक वाहन में गोवंश तस्करो द्वारा प्रतिबंधित मांस की तस्करी के लिए बिहार के सिवान से पश्चिम बंगाल जा रहे 40 गोवंश को प्रतिबंधित मांस तस्करों (Meat Smugglers) से मुक्त कराया। जब्त सभी गोवंश को मधुबन गोशाला को सौंप दिया।
पूछताछ में बंगाल के रास्ते 40 गोवंश को बांग्लादेश भेजने की बात कही जा रही है। Police ने मालवाहक वाहन ट्रक के ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार कर लिया है।