रांची में पुलिस पदाधिकारी का तबादला, आदिकांत महतो होंगे कोतवाली थाना प्रभारी

Central Desk
1 Min Read
#image_title

Transfer of Police Officers : Ranchi पुलिस इंस्पेक्टर आदिकांत महतो (Aadikant Mahto) को कोतवाली (Kotwali) थाना प्रभारी बनाया गया है।

बुंडू थाना में पदस्थापित दारोगा विश्वजीत कुमार सिंह को विधानसभा थाना का प्रभारी बनाया गया है। वहीं, रेणुका टुडू को महिला थाना प्रभारी बनाया गया है।

इस संबंध में SSP Ranchi ने शुक्रवार को आदेश जारी कर दिया है। आदिकांत महतो DCB शाखा में पदस्थापित थे।

दारोगा रेणुका टुडू बरियाप्त थाना में, जबकि विधानसभा थाना प्रभारी प्रदीप कुमार राय को हटाते हुए उन्हें कोतवाली थाना में पदस्थापित किया गया है।

अपर बाजार में छात्राओं से छेड़छाड़ की घटना में लापरवाही बरतने के बाद कोतवाली महिला थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया था।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article