पाकुड़: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में स्कूल संचालन की आड़ में सक्रिय होने की जानकारी मिली है।
बताया जा रहा है कि स्कूल संचालन की आड़ में प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया संगठन विस्तार करने में जुटा हुआ है। इस सूचना से पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है।
कल तक ऐसी कोई भी जानकारी से इनकार करती रही पुलिस एकाएक सक्रिय हो उठी है।
पुलिस ने पीएफआई के पुराने नेता मोहम्मद हंजला से मंगलवार को मुफ्फसिल थाने में पूछताछ की है।
एसडीपीओ पाकुड़ अजित कुमार विमल ने हंजला से कई बिंदुओं पर पूछताछ की है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हंजला द्वारा दी गयी जानकारी के आधार पर उन्होंने सदर प्रखंड के नवादा पंचायत में संचालित एक स्कूल की भी निरीक्षण किया।मौके पर उन्होंने ग्रामीणों से भी पूछताछ की है।
उल्लेखनीय है कि लाॅकडाउन के मद्देनजर जहां सभी सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थान बंद हैं तो फिर उक्त स्कूल किसकी अनुमति से संचालित हो रहा था पुलिस यह भी पता करने में जुटी हुई है।
फिलहाल पुलिस के द्वारा पीएफआई नेता से की गयी पूछताछ के बावत सिर्फ छानबीन जारी रहने की बात कही जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक खुफिया विभाग भी पीएफआई की एकाएक बढ़ी गतिविधियों को ले सक्रिय हो गया है।
सूत्रों के मुताबिक जिस विद्यालय में शिक्षा के नाम पर पीएफआई की गतिविधियां संचालित होने की जानकारी मिली थी के शिक्षकों के भी भूमिगत होने की बात सामने आई है।