लातेहार में पुलिस ने छापामारी कर किया गांजा और हेरोइन जब्त, एक गिरफ्तार

Digital News
1 Min Read

लातेहार: जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र के केचकी संगम के पास पुलिस ने छापामारी कर 300 ग्राम गांजा और दो ग्राम हेरोइन को जब्त की है।

पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी भरदुल कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

डीएसपी दिलू लोहरा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि केचकी संगम के निकट भरदुल सिंह प्रतिबंधित नशीला पदार्थ गांजा और हेरोइन का अवैध बिक्री कर रहा है।

पुलिस ने मामले को लेकर टीम बना कर छापामारी की। इस दौरान केचकी संगम जाने वाली सड़क पर भरदुल को उक्त गांजा और हेरोइन के साथ पकड़ लिया गया।

डीएसपी ने बताया कि उक्त धंधेबाज गढ़वा से गांजा और हेरोइन लाकर क्षेत्र में पुड़िया बनाकर बेचता था।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुछताछ में उसने पुलिस को कई महत्वपुर्ण जानकारी दी है।

जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई करने की योजना बनायी है। आरोपी को लातेहार जेल भेज दिया गया है।

Share This Article