Police will Remain active in Assembly Elections: झारखंड विधानसभा चुनाव में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। सभी जिलों की पुलिस सामंजस्य बनाकर शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराएगी।
इसी उद्देश्य से उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र अंतर्जिला स्तरीय बैठक आयोजित हुई है। यह बातें बैठक के दौरान उत्तरी छोटानागपुर IG डॉ माइकल एस राज ने कही।
SP कार्यालय में आयोजित इस बैठक में सात जिलों के SP शामिल हुए हैं। बैठक में Hazaribagh Range के DIG सुनील भास्कर और बोकारो रेंज के DIG सुरेंद्र कुमार झा के साथ रामगढ़ SP अजय कुमार, हजारीबाग SP अरविंद कुमार सिंह, गिरिडीह SP डॉ बिमल कुमार, कोडरमा SP अनुदीप सिंह, धनबाद SP हृदीप पी जनार्दन, बोकारो SP पूज्य प्रकाश और चतरा SP विकास पांडे जिले के SP आपस में सारे मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान काफी सारे बिंदुओं पर तैयारी की जाती है। कुछ बिंदुओं पर कमी रह गई है, जिसे जल्द ही दुरुस्त कर लिया जाएगा।
IG ने बताया कि संगठित अपराध पर रोक लगाने के लिए सभी अधिकारियों का आपस में सामंजस्य स्थापित होना बेहद जरूरी है। अपराधी कई जिलों में कांड करते हैं। ऐसी ही हालत कोयला तस्करी (Coal Smuggling) और अवैध कारोबारों की भी है। इन सभी अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस पदाधिकारी एक साथ मिलकर कार्रवाई करेंगे।