Murder of Sub Inspector Anupam Kachhap : DGP अनुराग गुप्ता स्पेशल ब्रांच के सब इंस्पेक्टर अनुपम कच्छप की हत्या की जानकारी मिलते ही शनिवार को RIMS पहुंचे। DGP ने अधिकारियों से घटना की पूरी जानकारी ली। IG अखिलेश झा, DIG अनूप बिरथरे, SSP चंदन कुमार सिन्हा (Chandan Kumar Sinha) के अलावा कई अधिकारी पहले से रिम्स में मौजूद थे।
DGP अनुराग गुप्ता ने स्पष्ट तौर पर रांची जिला में पदस्थापित पुलिसकर्मियों को हिदायत और चेतवानी देते हुए कड़े लहजे में कहा कि रांची की स्थिति पर उनकी पैनी नजर है और कोई भी चूक बर्दाश्त नहीं होगी। रांची में रहनेवाले पुलिसकर्मी अपनी कार्यशैली सुधारे या रांची से हटने को तैयार रहे।
स्पेशल ब्रांच के दारोगा अनुपम की हत्या पर उन्होंने कहा कि जांच में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी और जो भी दोषी होंगे उन्हें पकड़ा जाएगा। इसके बाद DGP अनुराग गुप्ता रांची समाहरणालय स्थित SSP ऑफिस पहुंचे वहां पुलिस पदाधिकारी और जिले के सभी थानेदारों के साथ विधि व्यवस्था को लेकर बैठक कर रहे हैं।
इससे पूर्व दो मिनट का मौन रखा गया।
वहीं दूसरी ओर SSP चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि हत्या को लेकर ग्रामीण SP के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया है, जिसमें कई DSP और थानेदार को SIT में शामिल किया गया है। रांची SSP ने बताया कि 10 लोग लाइन होटल में खाना खाने गए थे।
इसके बाद ही घटना को अंजाम दिया गया है। गोली मार कर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। प्रथम दृष्टया हत्या लूटपाट के इरादे से नहीं हुई है। आपसी रंजिश और पुराना विवाद में की गई हत्या की आशंका है।
उल्लेखनीय है कि कांके थाना क्षेत्र में स्पेशल ब्रांच के दरोगा अनुपम कच्छप की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी थी। उनका शव शनिवार सुबह रिंग रोड के किनारे मिला था। फ़िलहाल मेडिकल बोर्ड गठन कर RIMS में अनुपम कच्छप के शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।