Bokaro Road Accident : पेटरवार – बोकारो मुख्य पथ (Petarwar – Bokaro Main Road) पर थाना क्षेत्र के पोरदाग गांव के समीप सोमवार की सुबह करीब 7 बजे बाइक की चपेट में आने से 70 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
महिला की पहचान 70 वर्षीय सुशीला देवी के रूप में हुई है। घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने घायल महिला को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) पेटरवार में इलाज के लिए भर्ती कराया।
जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया।
घायल महिला को उसके सर में चोट लगी है और नाक से रक्तस्राव हो रहा था।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पोरदाग निवासी महिला सुशीला देवी पानी लाने के लिए NH 23 को पार कर रही थी उसी दौरान पेटरवार से बोकारो की ओर जा रही बाइक सवार व्यक्ति ने उसे अपनी चपेट में ले लिया जिसके कारण वह घायल हो गई। वहीं घटना के बाद Bike सवार बाइक लेकर मौके से फरार हो गया।