नियुक्ति पत्र पा चुके पोस्टग्रेजुएट ट्रेंड टीचर्स जल्द करेंगे ज्वाइन, लोस चुनाव के पहले…

Digital Desk
1 Min Read

Post Graduate Teachers will Join Soon : लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के पहले ही मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन (CM Champai Soren) ने 7 मार्च को 1020 पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेंड शिक्षकों (Post Graduate Trained Teachers) को नियुक्ति पत्र (Appointment Letters) सौंपा था।

सबकी नियुक्ति प्रक्रिया 30 Appointment Lettersमार्च तक पूरी होनी थी, लेकिन इस बीच 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के कारण प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। अब ये शिक्षक जल्द ही ज्वाइन करेंगे।

20 जून तक करना है ज्वाइन

स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने इन शिक्षकों की ज्वाइनिंग कराने का निर्देश दिया है।

माध्यमिक शिक्षा उपनिदेशक उत्कर्ष गुप्ता ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि 20 जून तक संबंधित शिक्षकों की ज्वाइनिंग करा लें। उन्हें स्कूलों का आवंटन करते जाएं।

स्नातकोत्तर प्रशिक्षित के अलावा प्रयोगशाला सहायकों को भी नियुक्ति पत्र दिया गया था। जिन प्रयोगशाला सहायकों की अब तक नियुक्ति नहीं हो सकी है, उन्हें भी अनिवार्य रूप से 20 जून तक ज्वाइन कर लेना है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article