Ranchi Suicide: चुटिया थाना क्षेत्र के पावर हाउस (Power House) तालाब के समीप स्थित घर के बाथरुम में एक युवती ने गुरुवार फंदे लटकर खुदकुशी कर ली।
मृतक की शिनाख्त चुटिया (Chutiya) निवासी मंगरु मुंडा की पुत्री दांगी कुमारी (18) के रुप में हुई है। खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हालांकि बताया जा रहा है कि युवती लव अफेयर में खुदकुशी की है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए RIMS भेज दिया। थाना प्रभारी उमा शंकर ने बताया कि फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।