बोकारो: CBSE 10वीं व 12वीं के शुक्रवार को घोषित परिणाम में परीक्षा में GGPS, बोकारो के विद्यार्थियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है।
12वीं की परीक्षा (Exam) में विज्ञान संकाय में प्राची प्रियदर्शिनी 98 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल में अव्वल रहीं, वहीं आकाश रंजन ने 97.8, अरविंद कुमार शर्मा ने 96.4, रीति कांत जूही ने 96.4, जाह्नवी व ललित नारायण ने 96, रवि आदित्य ने 95.6, अंशिका ने 95.4, शौर्य सुभ्रा व सैयद कैफ अली ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
CBSE 10वीं में 97.4 प्रतिशत अंक के साथ ओम पांडेय स्कूल
टॉपर बने CBSE 10वीं में 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर ओम पांडेय स्कूल टॉपर (School Topper) बने। इसी प्रकार अरुणिमा चक्रवर्ती ने 97.2, अभि सिंह व साकेत कुमार ने 96.6, प्रियांशु रंजन ने 96.4, विशाल कुमार व वैष्णवी आर्य ने 96.2, गौरव मिश्रा ने 96, अदिति ने 95.4, रिया सिंह, आस्था कुमारी, अमृता कुमारी, नंदिता नुपूर व रिया कुमारी ने 95.2 एवं शेजल शर्मा ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।