Maha Kumbh Special Train from Ranchi : महाकुंभ (Maha Kumbh) को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है। इसी बीच श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय Railway ने राजधानी Ranchi मंडल से प्रयागराज (Prayagraj) के लिए 10 स्पेशल ट्रेनों (Special Train) के संचालन का ऐलान किया है।
रेलवे के मुताबिक, इन स्पेशल ट्रेनों में स्लीपर, एसी और जनरल कोच उपलब्ध होंगे।
ये ट्रेनें जनवरी और फरवरी में विभिन्न तारीखों पर चलाई जाएंगी, जिससे श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा सकें।
स्पेशल ट्रेनों का संचालन
1. रांची-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल (08067/08068)
पहली ट्रेन: 19 जनवरी
2. भुवनेश्वर-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल (08425)
तारीख: 22 जनवरी, 5, 19, और 25 फरवरी
3. टुंडला-भुवनेश्वर कुंभ मेला स्पेशल (08426)
तारीख: 21, 24, और 28 फरवरी
4. टिटलागढ़-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल (08314)
तारीख: 16, 23 जनवरी, 6, 20, और 25 फरवरी
5. टुंडला-टिटलागढ़ कुंभ मेला स्पेशल (08313)
तारीख: 18, 25 जनवरी, 8, और 22 फरवरी
6. तिरुपति-बनारस स्पेशल (07107)
शुरुआत: 18 जनवरी
तारीख: 8, 15, और 22 फरवरी
7. बनारस-विजयवाड़ा स्पेशल (07108)
शुरुआत: 20 जनवरी
तारीख: 10, 17, और 24 फरवरी
8. नरसापुर-बनारस स्पेशल (07109)
तारीख: 26 जनवरी और 2 फरवरी
9. बनारस-नरसापुर स्पेशल (07110)
तारीख: 27 जनवरी और 3 फरवरी
सांसद संजय सेठ ने रेल मंत्री से की थी मुलाकात
गौरतलब है कि यह पहल सांसद Sanjay Seth द्वारा केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात के बाद संभव हुई।
सांसद ने रांची मंडल से प्रयागराज महाकुंभ के लिए विशेष ट्रेनों की आवश्यकता पर जोर दिया था। रेल मंत्री ने उनकी मांग को स्वीकार करते हुए इन ट्रेनों की घोषणा की।