Champai Soren Preparation to Provide jobs : झारखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी। उन्हें रोजगार की व्यवस्था करने के लिए चंपाई सोरेन (Champai Soren) सरकार ने बड़ी पहल की।
राज्य सरकार निजी क्षेत्र में 21 हजार युवक-युवतियों को नौकरी देने की तैयारी में है। श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग इसे लेकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के साथ बातचीत कर रहा है, जो अंतिम चरण में है।
सरकार की योजना के अनुसार, कौशल और रोजगार मेले की तर्ज पर रांची में जल्द ही Mega Skill Conclave होगा। इसमें होंडा, कमिंस इंडिया, मारुति सुजूकी, कोका-कोला जैसी कंपनियां शामिल होंगी।
कोका-कोला के Vice President (भारत) के साथ विभाग के अधिकारियों की बैठक भी हो चुकी है।
कॉन्क्लेव के लिए इन कंपनियों से विभाग के स्तर पर Agreement भी किया जाएगा। विभाग के अनुसार, विभिन्न रोजगार मेलों के जरिए अब तक 45 हजार युवाओं को नौकरी दी चुकी है।
कॉन्क्लेव के लिए बनीं टीमें
जानकारी के अनुसार, Skill Conclave के लिए अलग-अलग स्तर पर टीम बनी हैं, जो जिलों के साथ समन्वय स्थापित कर रहा है। कौशल विकास मिशन के निदेशक सह मुख्य कार्यपालक संजीव बेसरा को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है।
विभाग के संयुक्त सचिव, उपसचिव के स्तर पर भी Vertical टीम काम कर रही है। विभागीय सचिव के स्तर पर भी टीम के साथ दो बार बैठक हो चुकी है।
लगते रहेंगे रोजगार मेले
श्रम एवं नियोजन विभाग के अनुसार, राज्य के अलग-अलग जिलों में पहले की तरह रोजगार मेले लगते रहेंगे। इसकी भी तैयारी विभाग के स्तर पर शुरू हो गई है।
विभागीय अधिकारियों के अनुसार, अब तक 45,109 बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार मेले से नौकरियां दी गई हैं। इनमें झारखंड स्किल Development Mission Society द्वारा 26,343, नियोजनालय द्वारा 14,989 और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा 3777 नौकरियां राज्य के युवाओं को दी गई हैं।