Shravani Fair : झारखंड के मिनी बाबाधाम के रूप में प्रसिद्ध खूंटी जिले के अंगराबारी स्थित बाबा आम्रेश्वर धाम मे सोमवार 22 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावणी मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
मंदिर परिसर की देखरेख करने वाली संस्था बाबा आम्रेश्वर धाम (Baba Amreshwar Dham) प्रबंध समिति और जिला प्रशासन बाबा कें भक्तों को अधिक से अधिक सुविधा और सुरक्षा देने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।
प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार ओझा की अध्यक्षता में धाम परिसर में जिले के प्रशासनिक अधिकारियों की हुई बैठक में तैयारियों की समीक्षा की गई।
बैठक में खूंटी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वरूण रजक और तोरपा के SDPO ख्रिस्टोफर केरकेट्टा, सिविल सर्जन डॉ नागेशर मांझी, नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी नूतन दीप्रिया मिंज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, तोरपा के बीडीओ कुमुद कुमार झा तथा खूंटी, तोरपा और मुरहू के पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति के महांमंत्री मनोज कुमार ने बताया कि बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने धाम पहुंचे भक्तों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जायेगा। भक्तों की सुविधा के लिए महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग नई कतार की व्वस्था की गई है। यहां शेड का निर्माण कराया गया है। एक साथ लगभग पांच हजार भक्त शेड के नीचे कतार पर खड़े हा सकते हैं। वहां पंखा और बिजली की व्यवस्था की गई है।
महामंत्री ने बताया कि श्रद्धालुओं को रात को आम्रेश्वर धाम में ठहरने की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध रहेगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शौचालय, स्नानागार, बच्चों के लिए पार्क सहित कई साधन मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि भक्तों की सुविधा के लिए शीघ्र दर्शन की भी व्यवस्था है। मात्र 250 रुपये का शुल्क देकर कोई भी भक्त इसका लाभ ले सकता है।
बाबा आम्रेश्वर धाम परिसर में सोमवार 22 जुलाई से एक माह तक चलनेवाला श्रावणी मेला भी शुरू हो जायेगा। झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के सैकड़ों दुकानदार अपनी दुकानें लगाते हैं। इसके लिए समिति द्वारा शुल्क निर्धारित किया गया है। दरअसल, भोलेनाथ के सबसे प्रिय सावन महीने में बाबा का जलाभिषेक के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ यहां उमड़ती है।
सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी के अनुसार बाबा आम्रेश्वर धाम में एक महीने तक डाक्टर और चिकित्सा कर्मी एंबुलेंस के साथ तैनात रहेंगे। इसके लिए जिले के सभी चिकित्सकों और कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में हर जगह ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जायेगा।
बाबा आम्रेश्वर धाम के पुजारी पंडित हरिहर नाथ कर बताते हैं कि इस बार सावन महीने में 74 वर्षों के बाद एक अद्भुत संयोग मिल रहा है। इस वर्ष पवित्र सावन महीने की शुरुआत और समापन भी सोमवार को हो रहा है। सावन महीने में पांच सोमवार पड़ रहे हैं। भले ही इस वर्ष सावन का महीना 29 दिनों का ही है।
पंडित कर ने बताया कि पहली सोमवारी 22 जुलाई को होगी। 29 जुलाई को दूसरी, पांच अगस्त को तीसरी, 12 अगस्त को चौथी और 19 अगस्त को पांचवीं सोमवारी पड़ रही है। 19 अगस्त को सावन पूर्णिमा में रक्षा बंधन के साथ ही सावन महीने का समापन हो जायेगा।