Preparations Started to increase the honorarium of para Teachers: पारा शिक्षक (Para Teachers) के मानदेय 2000 रुपये की बढ़ोतरी को तैयार है। वहीं, शिक्षक वेतनमान के समतुल्य मानदेव की मांग कर रहे हैं।
शिक्षक 2000 रुपये मानदेय बढ़ोतरी पर मानने को तैयार नाहीं है। पारा शिक्षकों की मांगों को लेकर बुधवार को शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम के साथ झारखंड एकीकृत सहायक अध्यापक संघर्ष मोचों के प्रतिनिधियों की वार्ता हुई।
नौकरी देने के शर्त में बदलाव
सरकार पारा शिक्षक के आश्रित को अनुकंपा पर नौकरी देने शर्त में बदलाव को भी तैयार है। शिक्षक के पद पर नियुक्ति की योग्यता रखने वाले परिजन को सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्त किया जावेगा। अन्य लोगों को योग्यता के अनुरूप संविदा पर नियुक्ति की जायेगी।
पारा शिक्षक 10 हजार बढ़ोतरी की कर रहे थे मांग
शिक्षक वेतनमान के समतुल्य मानदेय के लिए 10 हजार बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे।
शिक्षा मंत्री मानदेव में 2000 रुपये की बढ़ोतरी का प्रस्ताव प्रतिनिधिमंडल को दिया, पर पारा शिक्षक तैयार नाहीं हुए, शिक्षा मंत्री (Minister of Education) ने प्रतिनिधिमंडल को रक्षाबंधन के बाद फिर वार्ता के लिए आमंत्रित किया। वार्ता में विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी, सुदिव्य कुमार सोनू, विभाग के प्रभारी सचिव के उमाशंकर सिंह, परियोजना निदेशक आदित्य रंजन व अन्य शामिल थे।