President Draupadi Murmu breaks silence in Rape case : कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के मामले पर अब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने चुप्पी तोड़ी है।
उन्होंने कहा कि सभ्य समाज में बहनों और बेटियों के साथ इस तरह की बर्बरता नहीं होने दी जा सकती। उन्होंने आगे कहा कि कोलकाता में छात्र, डॉक्टर और नागरिक लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने महिलाओं के खिलाफ यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) और हिंसा की घटनाओं पर दुख जताते हुए कहा कि हर चीज की हद होती है।
“हमने अनगिनत रेप की घटनाओं को भुला दिया”
राष्ट्रपति ने कहा कि ‘निर्भया गैंगरेप की घटना हुए 12 साल बीत चुके हैं। समाज ने अनगिनत रेप की घटनाओं को भुला दिया है। एक समाज के तौर पर हमारी यह सामूहिक विस्मृति चिंता की बात है।’ हम सभी को मिलकर महिलाओं के खिलाफ हिंसा के मामलों से निपटना होगा। उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि हम आत्मचिंतन करें और बिना किसी पक्षपात के इस पर बात हो। कुछ कठिन सवालों के जवाब तलाशने होंगे।
राष्ट्रपति ने कहा कि अकसर ‘विकृत मानसिकता’ महिला को कमतर इंसान, कम शक्तिशाली, कम सक्षम, कम बुद्धिमान के रूप में देखती है। उन्होंने कहा कि हालात ऐसे हो गए हैं कि जब डॉक्टर, Student और नागरिक प्रदर्शन कर रहे हैं तो उस दौरान भी अपराधी किसी और घटना को अंजाम देने के लिए घात लगाए हुए हैं।