Principal of Hazaribagh’s Oasis School caught by CBI: CBI ने NEET पेपर लीक मामले में Action को तेज कर दिया है। दिल्ली सीबीआई की एक टीम बुधवार को मामले की जांच करने के लिए झारखंड के हजारीबाग पहुंची।
टीम हजारीबाग के ओएसिस स्कूल पहुंची और Principal से पूछताछ के बाद उसे उठा लिया। CBI की टीम प्रिंसिपल को साथ लेकर गई है। हजारीबाग के ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसानुल हक NEET के District Coordinator थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, CBI की जांच टीम हजारीबाग के ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल और नीट के सिटी कोऑर्डिनेटर एहसानुल हक को लेकर पहले स्कूल पहुंची। इस के बाद मौके का मुआयना किया।
बिहार EOU की प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि पटना में मिले प्रश्नपत्र हजारीबाग से ही लीक हुए थे। CBI ने इस मामले में मंगलवार को भी स्थानीय टीम से बात की थी।
बता दें कि CBI की ओर से मामले को अपने हाथ में लेने से पहले बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) मामले की जांच कर रही थी।
EOU ने मंगलवार को कहा कि उसने मामले की जांच पूरी कर ली है। EOU ने इस केस में कुल 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें मुख्य संदिग्ध सिकंदर यादवेंदु, उसके सहयोगियों, कुछ उम्मीदवारों और उनके माता-पिता शामिल हैं। ये सभी अभी न्यायिक हिरासत में हैं।