झारखंड

उत्पाद सिपाही बहाली में नियम होगा नया, समय भी बदला जाएगा, 10 से दोबारा शुरू होगी प्रक्रिया: ADG

New rules in constable Reinstatement: झारखंड में उत्पाद सिपाही बहाली (Product Sep Restoration) की परीक्षा दोबारा शुरू की जाएगी। सिपाही बहाली के दौरान दौड़ में भाग लेने वाले 12 अभ्यर्थियों की मौत के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री के निर्देश पर बहाली की प्रक्रिया रोक दी गई थी। लेकिन अब नए नियमों और बदले समय के साथ बहाली की प्रक्रिया फिर से शुरू की जा रही है।

इस संबंध में गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में ADG हेडक्वार्टर आरके मल्लिक ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि बहाली की प्रक्रिया में कई तरह के बदलाव किए गए हैं। 10 सितंबर से बहाली शुरू की जाएगी। इसके साथ ही पलामू जिला में बहाली के लिए दौड़ का आयोजन नहीं किया जाएगा। पलामू के अभ्यर्थियों की दौड़ दूसरे जिलों में आयोजित कराई जाएगी।

उन्होंने बताया कि छह जिलों में बहाली के लिए कैंप लगाए गये हैं। इनमें रांची के Smart Whistle क्षेत्र, रांची के झारखंड जगुआर, गिरिडीह के पुलिस केन्द्र, हजारीबाग के पदमा के JAPTC, जमशेदपुर के मुसाबनी के

CTC, साहेबगंज में झारखंड सशस्त्र पुलिस बल (JAP-2 )शामिल है।

उन्होंने बताया कि शेष अभ्यर्थियों के शारीरिक दक्षता परीक्षा 10 सितंबर से प्रारम्भ होगी। इन छः केन्द्रों पर जिन अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा 03 सितम्बर, 2024 से होनी थी अब वो प्रतिदिन तीन-तीन हजार के दर से 10 से 11 सितम्बर को होगी। इसी प्रकार इन छः केन्द्रों पर जो शारीरिक दक्षता परीक्षा 04 सितम्बर को होनी थी वो अब तीन-तीन हजार की दर से 12 एवं 13 सितम्बर को होगी।

उन्होंने कहा कि पलामू में कोई शारीरिक दक्षता परीक्षा नहीं होगी। वहां के शेष बचे अभ्यर्थियों जिनका परीक्षा 03 सितम्बर से 09 सितम्बर, से होनी थी वे अब शेष छः चयन पर्षद में अलग-अलग स्थानों पर की जाएगी। ये परीक्षा दिनांक 19 एवं 20 सितम्बर, को सम्पन्न होगी।

उन्होंने बताया कि इन सभी अभ्यर्थियों के लिए नया एडमिट कार्ड झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के जरिये अतिशीघ्र निर्गत किया जाएगा।

समीक्षा के दौरान यह बात स्पष्ट हुई कि अभी तक जिन अभ्यर्थियों की मृत्यु हुई है, उनके मृत्यु का कारण स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है। अंत्यपरीक्षण के बाद आगे की जांच हो रही है। यह अनुमान लगाया गया कि जिनका भी आकस्मिक मृत्यु का प्रकरण हुआ है, उसका कारण सम्भवतः हृदय गति का रूकना हो सकता है। इसलिए यह निर्णय लिया गया कि सभी प्रतिभागी जो आने वाले दिनों में शारीरिक दक्षता परीक्षण में शामिल होने वाले है।

उन्हें कई परामर्श भी दिए गए हैं। इनमें अगर उन्हें कोई लम्बी बीमारी हुई हो अथवा कभी सांस फूलने की बीमारी हुई हो तो वे निश्चित रूप से अपने चिकित्सक से परामर्श कर लें। साथ ही यदि उन्हें हृदय गति तेज होने की शिकायत रही हो अथवा दौड़ते समय कठिनाई होती है तो वे अपने चिकित्सक से परामर्श कर लें।

सभी परीक्षण केन्द्रों पर प्राप्त मात्रा में Oximeter एवं रक्तचाप मापने का मशीन उपलब्ध कराई जाएगी। जो भी अभ्यर्थियों को दौड़ के पहले कोई चिकित्सा की परेशानी हो तो वे अपना जांच करा लें।

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker